खरसावां: राधा-माधव मंदिर (हरि मंदिर) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गुरूवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में स्थानीय प्रसिद्व भजन गायक पृथ्वीराज सिहदेव, नीलकमल तिवारी, मनबोध मिश्रा, अर्जुन कर चैधरी ने मधुर भजन पेश कर समां बांध दिया.
भजन गायकों द्वारा गाए गए ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन…, काड़िया रे काड़िया सुनो काड़िया… गीत को लोगों ने खूब पसंद किया. भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न लीलाओं पर आधारित भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. पृथ्वीराज सहदेव ने कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्रीकृष्ण वंदना के साथ किया. इसके बाद जगन्नाथ की आराधना पर आधारित गीत हे माधवा मोहन, हे माधवा विठठला हे माधवा…, ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन…, काड़िया रे काड़िया सुनो काड़िया…, मत कर तू अभिमान रे बन्दे झूठी तेरी शान रे, मत कर तू अभिमान…, कुछ लेना न देना मगन रहना…, तुम ढूढों मुझे गोपाल में खेयी गैया तेरी…, दमा दम मस्त कलंदर…, समेत कई भजन पेश किया. लोगों की मांग पर हिन्दी, ओड़िया, भोजपुरी भाषा में भजन पेश किया.
संगीत संध्या के दौरान तबला पर गोपाल कुमार दे, प्रदीप स्वाई, ऑक्टोपैड में स्वरुप दास, की-बोर्ड में सपन तिवारी ने ताल दिया. भजन संख्या देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.