खरसावां: शुक्रवार को
खरसावां सामुदायिक भवन में एक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम के बीच विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 21 वर्ष 6 माह 3 दिनों तक सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत खरसावां प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वचन लाल यादव को भावभीनी विदाई दी गई.
श्री यादव 1988 से लेकर 1990 तक पांच परगना उच्च विधालय ताऊ बुुडू में एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दी. 1990 से 1992 तक जवाहर नवोदय विधालय घाघरा गुमला में दो वर्ष तक सेवा देने के पश्चात पुनः 1993 से 2001 तक पांच परगना उच्च विधालय ताऊ बुुडू में योगदान दिया. मार्च 2001 से मई 2017 तक सरकारी सेवा में लोहरदगा के राजकीय बुनियादी विधालय कुडू से एक शिक्षक के रूप में नौकरी शुरू किया. बीईईओं वचन लाल यादव ने विगत 31 मई 2017 को खरसावां प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के रूप में योगदान दिया था. लगभग पांच वर्षो तक खरसावां के बीईईओं के पद पर बने रहे. खरसावां बीईईओं के कार्यकाल के दौरान कई बार कुचाई बीईईओ की भी जिम्मेदारी निभाते हुए 30 सितम्बर 2022 को सेवानिवृत हो गए. इस दौरान पंचपरगना भाषा पाण्डुलिपि समीक्षा एवं संगोष्ठी के सक्रिय सदस्य रहे.
शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदार, सत्यनिष्ठा, कर्तत्वपरायण तथा सौहार्द की पराकाष्ठा को प्राप्त किया. वही पंचपरगना क्षेत्रिय भाषा के टेली फिल्म ’मन केर भूत’ में अभिनय भी कर चुके है. वे पंचपरगना भाषा के रचनाकार व कवि भी रहे है. इस विदाई समारोह सह सम्मान समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम ने कहा कि विदाई की बेला काफी कष्टदायक होती है. पर जो भी नौकरी में आता है सेवा पूरी कर सेवा निवृत होता है. नौकरी के बाद सेवानिवृत हो कर जीवन गुजारना कुछ कष्टप्रद होता है. लेकिन रिटायरमेंट का जीवन परिवार के प्रति समर्पित हो जाता है.
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि इनका कार्यकाल बेहतर रहा. हमेशा अन्य शिक्षा कर्मियों को उनका मार्गदर्शन मिलता रहा. इनके कार्य की सराहना की गई. इस दौरान उन्हे सम्मान पत्र, उपहार देकर सम्मानित किया गया व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. इस विदाई समारोह मे मुख्य रूप से डीएसई चार्ल्स हेम्ब्रम, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया सुनिता तापे, डीएसए सचिव मो दिलादर, माजिद खान, बीपीओ पंकज कुमार महतो, मो. नसीम, मनोज सिंह, विवेकानंद पंडा, वैधनाथ मालाकार, एपीओ सहित विभिन्न स्कूलो के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं सीआरपी उपस्थित थे.