खरसावां : खूंटपानी के लोहारदा मे एस्पायर सामाजिक संस्था के द्वारा संचालित ड्राप आउट और अनामंकित बच्चों के लिए संचालित बालिका आरबीसी ( बालिका आवासीय सेतु पाठ्यक्रम) केंद्र का बैनका विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. विधायक के आगमन पर शिक्षिकाओं और बच्चों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर और जोहार वंदना के साथ सर का स्वागत किया गया.
दशरथ गागराई ने बच्चों कों स्वास्थ्य रहने कों लेकर जानकारी देते हुए कहा कि सुबह जल्द उठना, रोजाना व्यायाम करना, अच्छा ताज़ा भोजन करना, साफ पानी पीना, रोजाना नहाना जैसे अच्छे आदतों का पालन करने से हम स्वास्थ्य रहेंगे और बीमारी नहीं होगी. साथ ही उन्होंने रोजाना अच्छे से पढ़ने और सीखने कों लेकर बताते हुए बच्चों कों कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा कि बहुत बड़ी भूमिका हैं. हम अपने जीवन कों सुन्दर और बेहतर तभी बना सकते हैं जब हम शिक्षित होंगे. हमारा सामाज में पढ़े लिखें युवाओं कि बहुत आवश्यकता हैं जिससे हम समाज में व्याप्त कई कु-प्रथाओ कों समाप्त कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि यदि जीवन में कभी भी आपको कोई तकलीफ या बाधा उत्पन्न हो तों आप निःसंकोच मुझे बता सकते हैं. मै सदा आपका सहयोग करूँगा. श्री गागराई ने कहा कि जो बच्चें स्कूल में पढ़ते हैं.vउनके लिए जीवन आसान हैं. लेकिन जो बच्चें विद्यालय से बाहर हैं. उनके लिए ऐसा मंच मिलना सही मायने में एक बेहतर कार्यक्रम हैं. बच्चों के अधिकारों कों हम तभी सुनिश्चित कर सकते हैं. ज़ब हर बच्चों तक हमारा पहुंच होगा और उन्हें हम शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ेंगे.
इस दौरान चक्रधरपुर प्रखंड सामनावाया रविंद्र राठौड़ और खूंटपानी प्रखंड सामनावयक क्रांति कुमारी द्वारा केंद्र का संचालन, बच्चों के पोषण, लगातार बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास कों लेकर दिए जा रहे सुभीदाओ से अवगत करवाया गया. और वर्ष 2022-23 में नामांकित बच्चों और उनका मैंस्टरीम और वर्ष 2023-24 में नये नामांकन कों साझा किया गया. इस दौरान संस्था के संचालक, शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित थे.