खरसावां (प्रतिनिधि) वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय के निर्देशानुसार खरसावां प्रखंड अंतर्गत बैजनाथपूर गांव में खरसावां प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला- खरसावां जिला युवा मंच के जिला अध्यक्ष बिरसा बंकिरा ने कहा कि जन अधिकार मंच का उद्देश्य आम जनता को नि:स्वार्थ सेवा प्रदान करना लक्ष्य है. मंच की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा. आगे भी हम आम जनता को नि:स्वार्थ सेवा प्रदान करते रहेंगे.
उन्होने कहा कि मंच की ओर से झारखंड के वीर शहिदों के सपनों का ख्याल रखते हुए सरजमीं पर हम काम कर रहे हैं. जो झारखंड अलग राज्य बनने के 22 साल के बाद भी नहीं हुआ.
कार्यक्रम में उपस्थित खरसावां प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा ने कहा कि खरसावां प्रखंड में मंच की मजबूती निरंतर बढ़ रही है. खरसावां प्रखंड के सभी बूथों में बूथ कमिटी का गठन बहुत जल्द किया जाएगा. उन्होने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला के नाम को संशोधन कर खरसावां को अविलंब अनुमंडल बनाया जाए. खरसावां को जिला के नाम में जोड़ कर खरसावां प्रखंड वासियों का हक और अधिकार छीन लिया गया है. यह हम खरसावां प्रखंड वासियों के लिए बहुत बड़ा धोखा है.
इस दौरान मुख्य रूप से जन अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष बिरसा बंकीरा, प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा, राजेन्द्र अमांग, आलोमानी गोप, रवि गोप, मिनी देवी, राजकुमार गोप, कोलवोदी देवी, सवतीरी गोप, बुधनी जमुदा, टिंकू हेंब्रम, मुकेश गोप, देवकुमार गोप आदि उपस्थित थे.