खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत बड़ाबाम्बो गांव के हनुमान चौक में बुधवार को जोरडीहा पंचायत की मुखिया सोनामुनी पुरती ने गांधी चबूतरा निर्माण कार्य का उद्घाटन फीता काटकर किया. उक्त योजना का निर्माण मुखिया फंड से किया गया है.
विज्ञापन
इस दौरान पंचायत की मुखिया श्रीमती पुरती ने कहा कि शादी विवाह के कार्यक्रमों में नई नवेली दूल्हा- दुल्हन को बैठने में काफी परेशानी हो रही थी. उक्त गांव में गांधी चबूतरा का निर्माण होने से शादी- विवाह जैसे कार्यक्रमों में लोगों को काफी सहूलियत होगी. मौके पर पूर्व मुखिया मांगीलाल पुरती, अभिमन्यु उर्फ उधवा नायक, बासुदेव नायक, शिवा नायक, कुंदन नायक समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन