खरसावां: प्रखंड के बड़ा आमदा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय- जमशेदपुर के तत्वावधान मे एक श्रमिक चौपाल का आयोजन किया गया.
चौपाल में वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने श्रमिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. श्री गोप ने कहा कि झारखंड सरकार के श्रम विभाग द्वारा ग्रामीण एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का निबन्धन बीओसी कार्ड हेतु किया जा रहा है. जिसके तहत निबन्धित श्रमिकों को लगभग 27 प्रकार के लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है. किंतु जानकारी का अभाव के कारण कोल्हान प्रमण्डल में श्रम शक्ति का बहुत बड़ा वर्ग इस कार्ड के निबन्धन से वंचित है, जो चिंताजनक है. उन्होंने इस कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया.
उन्होने कहा कि देश के श्रमिकों के जीवन में खुशहाली लाकर ही समतामूलक समाज के परिकल्पना को साकार किया जा सकता है. जिसके लिए बोर्ड पूरे देश में 1958 से निरंतर प्रयासरत है. चौपाल का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान तथा अखिलेश कुमार सिन्हा ने करते हुए बीओसी लेबर कार्ड, ई-श्रम कार्ड निबंधन प्रक्रिया, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में जानकारी दिया. वहीं श्रमिकों को योजनाओं से संबंधित पम्पलेट एवं अध्ययन सामग्री दिया गया.
चौपाल में 84 महिला एवं पुरुष श्रमिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी अंजन डे, ममता महतो, ज्योति केशरी, रूबी साह, रेणु केशरी तथा शिवचरण महतो आदि ने अहम भूमिका निभाई.