खरसावां: प्रखंड अंतर्गत बड़ा आमदा पंचायत भवन में शुक्रवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, पंचायत समिति सदस्य आरती केशरी, मुखिया बांसती माटीसोय ने किया. इस दौरान स्वास्थ विभाग, बाल बिकास परियोजना कार्यालय, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेंशन, आवास, मनरेगा, आदि विभागों द्वारा 22 स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को झारखंड सरकार के कल्याकारी योजनाओं का लाभ ऑन- द- स्पॉट पहुचाया गया.
साथ ही परिसंपतियों का वितरण किया गया. शिविर में कुल 1108 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से ऑन द स्पॉट सैकडों आवेदनों का निष्पादन किया गया. प्राप्त आवेदनों में सर्वजन पेशन योजना के लिए- 44 आवेदन, कंबल-140, जॉब कार्ड-271, आवास योजना-200, खाद्य आपूर्ति विभाग के ग्रीन राशन कार्ड, धोती साड़ी एवं लूंगी वितरण-160, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना-12, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना-9, पशुपालन दवा व सामग्री वितरण-4, धान अधिप्राप्ति किसानो का निबंधन-5, केसीसी-9, स्वास्थ एवं पोषण-27, फूलो झानो आशीर्वाद योजना-11, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना-120, सेवा का अधिकार के तहत प्रमाण पत्र का निर्गत कार्य-85, ई-श्रम पोर्टल-5, उधोग विभाग 6 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से बालिकाओ को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना की स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभूको, जॉब कार्ड वितरण, लाभुकों में पूर्ण आवास योजना का प्रमाण पत्र व स्वीकृति प्रमाण पत्र, दो एएचजी लाभुकों को लोन दिया गया.
इसके अलावे गर्भवती महिलाओ की गोद भराई, बच्चों का मुँहजुठी कराया गया. धोती- साड़ी, कंबल वितरण सहित परिसंपक्तियों और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य रूप बीडीओ गौतम कुमार, पंसस आरती केशरी, मुखिया बांसमती माटीसोय, समाजसेवी सुधीर मंडल, सांसद प्रतिनिधि अमित कैशरी, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, डीएसए सचिव मो0 दिलादर, कृष्णा चन्द्र महतो, मेगराई मांझी, शिव कुमार साह, प्रधानमाटी सोय आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur