खरसावां/ Ajay Mahato पत्थलगडी आंदोलन की प्रमुख नेत्री रही बबीता कच्छप खूंटी लोस क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमां रही है. खूंटी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद शनिवार को बबीता कच्छप ने खरसावां विस क्षेत्र के रोलाहातु, बाउगुटू, बढ़ानी, गोमियाडीह, सुडसी, जोबाजंजीर, रमायशाल, बारुगाडा आदि गांवों का दौरा कर जन संपर्क किया.
साथ ही क्षेत्र के आदिवासी- मूलवासियों से समर्थन देने की अपील की. मौके पर बबीता कच्छप ने कहा कि राज्य की पिछली सरकार ने आदिवासियों की जमीन को लैंड बैंक के नाम पर लूटने का काम किया है. वर्तमान सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिये कुछ नहीं किया. देश के 30 लोस क्षेत्र में भारत आदिवासी पार्टी चुनाव लड रही है. उन्होंने कहा कि देश में संविधान बदलने का प्रोपगेंडा चल रहा है. तानाशाही को रोकने के लिए आदिवासी पार्टी इस क्षेत्र में भी आयी है. उन्होंने कहा कि 75 साल तक आदिवासियों और मूल निवासियों का झारखंड में सिर्फ इस्तेमाल हुआ है. जल- जंगल और जमीन की लड़ाई चल रही है. यहां के आदिवासी- मूलवासी के मुख्य मुद्दे स्थानीय नीति और नियोजन नीति को लेकर काम करेंगे. जल- जंगल- जमीन की सुरक्षा के साथ- साथ रोजगार की व्यवस्था कर पलायन को रोकना, विस्थापन की समस्या का समाधान करना आदि मुख्य मुद्दे है. भारत आदिवासी पार्टी आदिवासियों के मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक रखेगी. बबीता कच्छप ने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी कम समय में ही लोगों की पसंद बन गयी है. घर- घर तक आदिवासी पार्टी पहुंच चुकी है. उनकी जीत सुननिश्चित है. इस दौरान मुख्य रुप से बिरसा मुंडा, सनतन सिंह कुंटिया, दिलीप गागराई, गुरु चरण बांकिरा, कुंडिया मुंडा, देवेंद्र गागराई आदि लोग मौजूद थे.