खरसावां Ramzan Ansari
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को खरसावां- कुचाई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया.
खरसावां प्रखंड के विटापुर, हरिभंजा, रीड़िग, सिमला, बुरूडीह, चिलकू, बडाआमदा, दलायकेला, कृष्णापुर, जोजोडीह, जोरडीहा, खरसावां, तेलाईडीह एवं कुचाई प्रखंड के मरांगहातु, अरूवां, रूगुडीह, बारूहातु, रोलाहातु, गोमेयाडीह, छोटासेगोई, पोंडाकाटा, तिलोपदा, बंदोलोहर पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों ने पंचायतों के सुदृृढ़ीकरण से समृद्ध करने का संकल्प लिया. खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने बडा आमदा पंचायत के आयोजित विशेष ग्राम सभा में पहुच कर ग्राम सभा के उदेश्य से अवगत कराया. इस दौरान सर्वसम्मति से बड़ा आमदा पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए सबकी सहभागिता और सहयोग करने, बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखने, बच्चों के विकास हेतु किन- किन बातों पर ध्यान देने, ग्राम पंचायतों के बुजुर्गों व विधवाओं को पेंशन योजना से जोड़ने, पंचायत को खुले से शौचमुक्त रखने, शत प्रतिशत लोगों को कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के विकास हेतु दैनिक कार्यक्रम के अनुसार कार्य करने, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्यों से सहभागिता पूर्ण कार्य करने, ग्रामीण विकास हेतु कार्य करने तथा पंचायतों के सुदृृढ़ीकरण हेतु आवश्यक कार्य करने की अपील की गई.
इस विशेष ग्राम सभा में बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया बासमती माटीसोय, पंचायत सचिव मानिक चंद्र महतो, रोजगार सेवक तारामणि, अमित केसरी, प्रखंड सामान्य पंकज कुम्भकार, सहित सभी ग्राम सभाओ में मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान, सेविका, सहिया व ग्रामीण उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन