खरसावां: शनिवार को पथ निरीक्षण भवन में राष्ट्रीय आयुष मिशन झारखंड सरकार द्वारा प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय आयुष मेला का आयोजन किया गया. इस आयुष मेला का विधिवत उदघाटन खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, स्वास्थ विभाग के सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी आदि द्वारा किया गया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है. स्वस्थ मनुष्य वह है जो शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आध्यात्मिक रूप से ठीक हो. इन चारों से परिपूर्ण व्यक्ति ही स्वस्थ समाज की स्थापना करने में सक्षम हो सकता है. साथ ही वह दूसरों का कल्याण कर सकता है.
वहीं मेला प्रभारी डॉ इत्तेफाक फारुकी ने कहा कि प्रखंड आयुष मेला में मरीजों का इलाज आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक व यूनानी चिकित्सा पद्धति से किया जा रहा है. उन्हें मुफ्त दवा भी दी गई. मेले में पहुंचने वाले विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज करने के साथ ही उन्हें बीमारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. स्वस्थ्य रहने के लिए उन्हें योग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. उन्होने कहा कि आयुष मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही योजना राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत विभिन्न मातृ व शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, पोषण संबंधी कमियों, महामारियों के कारण होने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य समस्या एवं वेक्टर जनित रोग आदि स्वास्थ्य जागरूकताओं व स्वास्थ्य सुविधाओं को जन- मानस तक पहुंचाने व लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेला का आयोजन किया जा रहा है.
इस दौरान आयुष मेला में स्टॉल लगाकर विभिन्न बिमारियों की जांच कर दवाईया दी गई. इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, स्वास्थ विभाग के सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी, मुखिया सुनीता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, उप मुखिया सुशीला नायक, युवा कांग्रेस के नेता सह समाजसेवी गुलजार अंसारी, पंचायत सचिव मानिक चंद्र महतो, ग्राम प्रधान आलिद खान, वार्ड सदस्य मोहम्मद मेराज, जीआरपी सरोज मिश्रा, डॉ इत्तेफाक फारुकी, डॉ मनोज कुमार, डॉ रीना काजमी, डॉ डिंपल कुंकल, डॉ सविता सिंह, डॉ गोरी माझी, डॉ ममता कुमारी, डॉ कुमारी निर्माला होनहागा, डॉ अनुग्रहीत वरजो, डॉ किरण मुंडू, डॉ दिपाली भटनर्था, डॉ रिंकी महतो, दिपक कुमार, आनंद महतो, बहादुर कुशी, भारती महतो आदि उपस्थित थे.