खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन का प्रकरण नर्सरी से यूकेजी तक स्टॉकिंग डेकोरेशन, कक्षा एक एवं दो में फोटो फ्रेम बनाना , कक्षा 3 से 5 तक एक्समस ट्री डेकोरेशन तथा तथा कक्षा 6 से 10 तक फेस पेंटिंग प्रतियोगिता था.इस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने काफी सुंदर मौजों को सजाया तथा फोटो फ्रेम का भी निर्माण किया.साथ ही साथ सभी छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह पूर्वक एक्समस ट्री का भी निर्माण किया.
प्रतियोगिता का सबसे आकर्षक भाग फेस पेंटिंग या चेहरा रंगना रहा. इस प्रतियोगिता में इस प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं विभिन्न विभिन्न तरह के आकृतियों को चेहरों पर उकेरा. प्रतियोगिता का संचालन कक्ष के अनुसार कक्षा शिक्षकों द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर अशोक फाउंडेशन के निदेशक सत्यनारायण प्रधान मौजूद रहे.छात्र-छात्राओं का प्रयास की प्रशंसा की.इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से शोभा कुमारी, शांति रानी, शबनम गोडसोरा, नीलम बाउरी,ओम प्रकाश कुमार,राम सिंह हेस्सा, मदन लाल, प्रियरंजन, कृष्ण चंद्र महतो ,तनुश्री विश्वकर्मा, ओम कुमार प्रजापति, सारिका कुमारी, सौरभ दुबे ,बछेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे.