खरसावां Ramjan Ansari
बुधवार को खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार संपन्न हुई. इस सेमिनार का मुख्य विषय था विद्यार्थियों का गुणात्मक विकास, जिस पर शिक्षकों एवं अभिभावकों ने अपने विचार रखे. सेमिनार में शिक्षकों एवं अभिभावकों ने अपने- अपने विचार रखते हुए कहा कि गुणात्मक शिक्षा का अर्थ है विद्यार्थी का चहुंमुखी विकास.
कौशल विकास का अर्थ है शिक्षक द्वारा विद्यालय में ऐसा वातावरण तैयार करना, जिसमें बच्चे अपने अनुभवों के आधार पर शिक्षक के सहयोग से ज्ञान का सृजन कर सकें. इसके लिए सबकी सहभागिता के सहयोग की अपील की गई. सेमिनार का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण से किया गया. इसके पश्चात सेमिनार की शुरुआत की गई. सभी अभिभावकों ने इस सेमिनार में अपनी रुचि दिखाई एवं अपने बच्चों के शैक्षणिक विकास से संबंधित बातों को विद्यालय के समक्ष रखा.
विज्ञापन
विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने सभी अभिभावकों के सामने संतोषजनक विचारों को रखा. साथ ही बताया कि विद्यालय बहुत ही जल्द सीबीएसई की मान्यता को प्रार्थी है. इससे संबंधित सभी मानदंडों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान, प्राचार्य कृष्ण कुमार, सारिका कुमारी, गौतम चंद्र, बैछेंद्र प्रधान, विकास कुमार, नीलम बाउरी, मनोरमा मिश्रा, अंजली कुमारी, ममता नायक, कृष्ण चंद्र महतो, राजीव कुमार, विवेक रंजन सतपति, प्रियरंजन, ओम प्रकाश, ग्रेस वाला, मिलन बाउरी, पूनम बोदरा, करिश्मा कुमारी व परमेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन