खरसावां मे संचालित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को देशभक्ति गीतों के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने रुचि दिखाई और देशभक्ति गीतो की भव्य प्रस्तुति दी.
प्रतियोगिता का निर्देशन और संचालन अशोक का इंटरनेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर सत्यनारायण प्रधान के द्वारा किया गया. क्रियाकलाप का मूल्यांकन प्रत्येक छात्र छात्राओं के प्राप्त अंक तथा प्रत्येक कक्षा के छात्र- छात्राओं के हाउस के अनुसार प्राप्त अंक के अनुसार किया गया. इस प्रतियोगिता में गांधी हाउस को पराजित कर प्रथम स्थान पर अशोका हाउस चैंपियन बनी. जबकि तृतीय स्थान पर विवेकानंद हाउस और चतुर्थ स्थान पर बुद्धा हाउस को मिला.
इस प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन चंदू महतो एवं देव कुमार महतो ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से सारिका कुमारी, राजीव कुमार, मनोरमा मिश्रा, नीलम बाउरी, विकास कुमार, ओम प्रकाश कुमार, अंजलि दास ममता नायक, कृष्ण चंद्र महतो, प्रियरंजन पति, गौतम चंद्र दे, ग्रेस बारला, मिलन बाउरी, परमेश्वर महतो, पूनम बोदरा एवं बैछेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे.
Exploring world