खरसावां: प्रखंड के गोपालपुर गांव में प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी पारंपरिक विधि- विधान के तहत वार्षिक आषाढ़ी पूजा का आयोजन किया गया. पूजा का शुभारंभ विधि- विधान के तहत ग्राम देवरी लक्ष्मी नारायण महतो द्वारा किया गया. गोपालपुर गांव के श्रद्धालुओं ने ग्राम देवता, धराम देवता और पाऊड़ी माता की पूजा- अर्चना कर क्षेत्र में सुख- समृद्धि के साथ साथ अच्छी फसल, अच्छी बारिश की कामना की.
बता दें कि हर साल गांव में पारंपरिक पूजा- अर्चना ग्रामीण आपसी सहयोग से करते आ रहे है. वहीं श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर मुर्गे व बकरे की बलि दी. ग्रामीणों ने गाय, बैल, भैंस, बकरी आज ही बढ़ाने की मनोकामना करते हुए ग्राम ठाकुर, ग्राम देवता, मां पाऊडी, औंर वन कुमारी मां से प्रार्थना की. इस पूजा के सफल आयोजन में मुख्य रूप से कुंजबिहारी महतो, मोहितलाल महतो, जगरनाथ ताँती, पारिथी महतो, अखिलेश महतो, सावून महतो, दुर्गेभ महतो, रविरंजन महतो, मुफेम महतो, धग कुमार महतो, अजय महतो आदि ने अपना योगदान दिया.