खरसावां: सरायकेला जिले के खरसावां स्थित अर्जुना स्टेडियम में सरायकेला- खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जिला फुटबॉल लीग-2022 में भाग लेने के लिए खरसावां फुटबॉल एकेडमी के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के फुटबाॅल खिलाडियों का चयन ट्रायल शिविर का आयोजन किया गया. इस चयन ट्रायल शिविर में कोल्हान प्रमडलीय क्षेत्र से 258 फुटबाॅलरों ने भाग लेकर सलेक्टर के समझ अपना ट्रायल दिया.
सलेक्टरों के समक्ष खिलाडियों में खेल क्षमता, स्टेमिना, खेल पर बेहतर तकनीक, फुटबाॅल का रिसीविंग, हैडिग, पासिंग, हाइट, सहित बेहतर शूटिंग आदि को परखते हुए 60 खिलाडियों का शाॅर्टलिस्ट किया गया. इसके अलावे खिलाडियों का अलग- अलग ग्रुप के खिलाडियों के बीच मैच कराया गया और उनकी हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखकर परखा जा रहा है. चयन ट्रायल शिविर का शुभआरंभ जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव मो. दिलदार एवं झारखंड एनआईएस के कोच मो. इकबाल खान ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाॅल को किक कर किया.
मौके श्री दिलदार ने कहा कि फुटबाॅल प्रतिभा के मामले में सरायकेला- खरसावां जिले की झारखंड में अलग पहचान है. उसी पहचान को नई उड़ान देने के लिए खरसावां में फुटबाॅल एकेडमी चल रही है. इसके माध्यम से नन्हे फुटबाॅल प्रतिभाओं को नई उड़ान देने का काम होगा. उन्होने कहा कि इतने खिलाडियों के बीच जूनियर एवं सीनियर वर्ग के फुटबाॅल टीम का चयन होगा. यह चुनौती है. जिसका चयन नही भी होता है, हिम्मत नही हारे, प्रयास जारी रखे. उन्होने कहा कि खिलाडियों में सेल्फ कमिटमेंट अधिक होना चाहिए. कम संसाधन पर अच्छे खिलाडी की परख होना चाहिए. खिलाडी विजन के साथ खेल खेले. खेल आनंद के लिए नही उदेश्य के लिए खेले, ताकि वे प्रदेश और देश का नाम दुनिया में रौशन कर सके. इस दौरान मुख्य रूप से डीएसए के सचिव मो. दिलदार, झारखंड एनआईएस के कोच मो. इकबाल खान, कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो, प्रशिक्षक संजय सुंडी, सिमला मुखिया विशुलाल मांझी, दिपक मांझी, रेफरी निलचांद बारिक, धनजय कालिंदी, बसत गंणतायत, सोना टुडू, दयाल लेट, पौलूस नाग आदि मौजूद थे.
महिला फुटबाॅल खिलाडियों का चयन 10 जुलाई को
जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरायकेला- खरसावां द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल लीग में भाग लेने के लिए जिला फुटबाॅल महिला टीम एवं खरसावां फुटबॉल एकेडमी के महिला टीम के लिए खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आगामी 10 जुलाई को सुबह 9 बजे से महिला फुटबाॅल खिलाडियों का चयन ट्रायल शिविर का आयोजन किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी खरसावां फुटबॉल अकादमी के सचिव पिनाकी रंजन ने देते हुए बताया कि बहुत जल्द खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा महिला फुटबाॅल खिलाडियों का अकादमी खुलने जा रहा है. जिसमें चयनित 25 महिला फुटबाॅल खिलाडियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शिक्षा, चिकित्सा और खेल किट उपलब्ध कराकर फुटबाॅल की अच्छे कोचिंग प्रशिक्षक द्वारा दिया जायेगा. सभी भाग लेने के इच्छुक महिला खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड एवं तीन रंगीन फोटो लेकर आना अनिवार्य है.
Exploring world