सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल लीग में भाग लेने के लिए खरसावां फुटबॉल एकेडमी के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के फुटबाॅल खिलाडियों का चयन ट्रायल शिविर का आयोजन आगामी 3 जुलाई को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सुबह 9 बजे से किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी खरसावां फुटबॉल अकादमी के सचिव पिनाकी रंजन ने दी है.

जारी विज्ञप्ति के अनुसार जुलाई माह में जिला फुटबॉल लीग-2022 के अर्जुना कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. इस प्रतियोगिता में सरायकेला- खरसावां जिले के नामी गिरामी टीमों के बीच लीग मुकाबला होगा. अधिकांश टीमों का निबंधन किया जा चुका है. जबकि खरसावां फुटबॉल अकादमी की जूनियर एवं सीनियर वर्ग का चयन 3 जुलाई को सुबह 9 बजे से खरसावां में होगा. विदित हो कि इस अकादमी से खेल कर आज कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ी सामने आ चुके हैं. सभी भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड एवं तीन रंगीन फोटो लेकर आना अनिवार्य है. चयन शिविर में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव, जिला फुटबॉल टीम के प्रशिक्षक एवं निर्णायक मंडली उपस्थित रहेंगे जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन करेंगे. जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का सीआरएस सेंट्रल रिजर्वेशन सिस्टम के तहत निबंधन कराया जा रहा है.

Exploring world