खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 21 वां जिला फुटबॉल लीग-2022 ”अर्जुना कप” फुटबॉल प्रतियोगिता के चैथा दिन के छठा एवं सातवां मैच में रोमांचक रहा. बुधवार को जिला फुटबॉल लीग के छठे मैच में तितिरविला सरायकेला की टीम को 1-0 से पराजित कर आरएफटीसी खरसावां की टीम ने जीत हासिल किया, जबकि सातवे मैच में सेवन-ए साइड फुटबॉल एसोसिएशन के टीम को 4-1 से पराजित कर रीडिंग फुटबॉल क्लब के टीम जीत हासिल किया.
पहले खेला गया मैच काफी रोमाचंक रहा. 90 मिनट तक चले मैच के पहले हाफ तक दोनो में से कोई टीम गोल नही कर सकी, लेकिन खरसावां की टीम पर तितिरविला सरायकेला की टीम हावी रही. कई अच्छे मूव भी बनाये लेकिन गोल करने में असफल रही. जबकि दूसरे हाफ के मैच में तितिरविला की टीम हावी रही. मैच के 41वें मिनट में आरएफटीसी खरसावां के जर्सी नंबर-11 के खिलाड़ी विशाल महतो द्वारा साथी खिलाडियों के बेतरीन पास की बदौलत बाॅल को गोल में तब्दील कर खरसावां टीम को 1-0 से जीत दिला दिया. मात्र के एक गोल से पिछडने के बाद तितिरविला सरायकेला की टीम ने वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रही. जबकि सातवां मैच झमाझम बारिश के बीच शुरू हुआ. मैच के 21 वें मिनट में रीडिंग के जर्सी नंबर-13 के खिलाड़ी गंगा मछुवा ने पहला गोल किया. वही 23 वे मिनट में जर्सी नंबर-9 के खिलाडी कालीनाथ सरदार ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाया. वहीं मैच में पुनः वापसी करते हुए सेवन-ए साइड फुटबॉल एसोसिएशन के जर्सी नंबर-71 के खिलाड़ी बलराम सिंह सरदार ने मैच के 6 वें मिनट में एक गोल कर टीम को 2-1 पर लाकर खड़ा कर दिया. जबकि 35 वें मिनट में पुनः रिडिग के जर्सी नंबर-9 के खिलाडी कालीनाथ सरदार एवं 39 वें मिनट में जर्सी नंबर-10 के खिलाड़ी कार्तिक सरदार ने एक- एक गोल कर टीम को 4-1 से जीत दिलाई. जिला फुटबॉल लीग के मैच में रेफरी की भुमिका संतोष महतो, देवा सिंह सरदार, सुरेश चन्द्र सोय, निरीप राज सिंहदेव ने निभाई.