खरसावां: रविवार को खरसावां स्थित अर्जुना स्टेडियम में सरायकेला- खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 21 वां जिला फुटबॉल लीग-2022 ”अर्जुना कप” फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो चुका है.
रविवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सरायकेला- खरसावां जिला ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, सेवन-ए साइट जिला फुटबाॅल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सिंहदेव, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो. दिलदार एवं जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सिकंदर, सत्यनाराण प्रधान ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाॅल को किक मारकर किया.
जिला फुटबॉल लीग के अर्जुना कप के उदघाटन मैच तुडीयांग फुटबाॅल क्लब और आवासीय फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर बीच खेला गया. जिसमें तुडीयांग फुटबाॅल क्लब को 3-0 से पराजित कर आवासीय फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर खरसावां की टीम जीत का आगाज किया.
पहले हाफ के फुटबाॅल मैच के 17 एवं 29 मिनट पर साथी खिलाडियों के द्वारा दिये गये बेहतरीन पास के बदौलत आवासीय फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर के खिलाडी चन्द्रमोहन सोय ने बोल को गोल मे तब्दील कर दिया. साथ ही पहले हाफ में 2-0 की बढत बना लिया. मैच के दूसरे हाफ 52 मिनट में ट्रेनिंग सेंटर के खिलाडी राजु महतो ने पुनः एक गोल कर 3-0 की बढत बना लिया. जबकि तुडीयांग फुटबाॅल क्लब के खिलाडियों को कई अच्छे मुव मिले लेकिन गोल करने में असफल रहे. फुटबाॅल मैच में रेफरी की भुमिका धनजय कालिंदी, सुखदेव कर्मकार, अरूण सरदार, फनीभुषण सरदार आदि ने निभाई. इस दौरान मुख्य रूप से पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंड़ा आदि उपस्थित थे.