सरायकेला- खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 22 वां जिला फुटबॉल लीग-2023 “अर्जुना कप“ का शुभारंभ रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम के बीच सोमवार को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक लगाकर किया.
जिला फुटबॉल लीग में जिले दस रजिस्टर्ड टीमों के बीच मुकाबला होगा. उदघाटन समारोह में निबंधित टीमों के बीच एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए श्री गागराई ने कहा कि सरायकेला- खरसावां जिला और विशेषकर खरसावां हमेशा ही खेल के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता है. इस क्षेत्र में तीरंदाजी एवं फुटबॉल के कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने जन्म लिया है. उन्होंने जिला फुटबॉल लीग के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन की प्रशंसा करते हुए खिलाड़ियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की.
समारोह को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने जहां इस क्षेत्र में फुटबॉल प्रतिभाओं की सराहना की एवं पिछले वर्षों में फुटबॉल अकैडमी के द्वारा विभिन्न पुरस्कार प्राप्त करने की जानकारी दी. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि इस मैदान से कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का प्रादुर्भाव डीएसए के सफल संचालन का उदाहरण है. समारोह को श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक रमाकांत सिंह ने भी संबोधित किया.
जिला फुटबॉल लीग के उदघाटन समारोह को भव्य रूप देने के लिए खरसावां के कलाकारों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तृती दी गयी. इस दौरान मुख्य रूप से डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, बीडीओ गौतम कुमार, श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक रमाकांत सिंह, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, विद्यालय की प्राचार्य मंजू हेंब्रम, ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो, समाज सेवी अनूप सिंहदेव, फुटबॉल सेंटर के प्रशिक्षक बलराम महतो और संजय सुंडी, बसंत गंतायत, पोलूस नाग, सुदामा सिंह देव सहित कई भारी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे. लगभग एक माह तक चलने वाली जिला फुटबॉल लीग के उद्घाटन समारोह का संचालन डीएसए के कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन ने किया.
फैंसी फुटबॉल प्रतियोगिता तुड़ियांन ने टाई ब्रेकर में सरमाली को किया पराजित
खरसावां मे जिला फुटबॉल लीग के उद्घाटन समारोह में आज एक दिवसीय फैंसी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच महतो ब्रदर्स तुड़ियांन ने ए पी सी सरमाली सरायकेला को टाई ब्रेकर में पराजित कर विजेता बना. जबकि जिला फुटबॉल लीग का पहला मैच रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर सरसावा एवं एनएससी बुरुडीह के बीच खेला गया.