खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में सरायकेला- खरसावां जिला किक्रेट संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अर्जुन मुंडा कप किक्रेट प्रतियोगिता 2023 संपन्न हो गई. इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में इरफान इलेवन राउरकेला ने टॉप इंस्टाइकर चक्रधरपुर को 48 रनों से पराजित कर चैम्पियन बना.
इस प्रतियोगिता में झारखंड, उड़िसा से कुल 24 टीमों ने भाग लिया. क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइलन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये आसुतोष सिंह उर्फ आसु के 71 रनों एवं मो0 अजहर उर्फ प्रिंस के 60 रनों के पारी की बदौलत इरफान इलेवन राउरकेला की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाए. जबकि जीत के लिए 10 ओवरों में 160 रनों का पीछा करते हुए टॉप इंस्टाइकर चक्रधरपुर की टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी. इस तरह इरफान इलेवन राउरकेला की टीम 48 रनों से जीत कर चैम्पियन बनी.
इरफान इलेवन राउरकेला के बल्लेबाज आसुतोष सिंह उर्फ आसु को फाईनल मैच में मैन ऑफ द मैच एवं टॉप इंस्टाइकर चक्रधरपुर सुनील कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. वहीं किक्रेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह भाजपा नेता गणेश माहली, जिला स्पोटर्स एसोसिएशन के सचिव मो0 दिलदार, खरसावां थाना प्रभारी पिंटु मेहता, जिला तीरदाजी संघ के सचिव सुमंत महंती, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो आदि ने प्रतियोगिता के विजेता टीम इरफान इलेवन राउरकेला को 50 हजार नगद और कप तथा उप विजेता टीम टॉप इंस्टाइकर चक्रधरपुर को 30 हजार रूपये और कप देकर सम्मानित किया.
उपलिब्ध्यां ही खिलाडियों की पहचान: मेहता
खरसावां थाना प्रभारी पिंटु मेहता ने कहा कि उपलिब्ध्यां ही खिलाडियों की पहचान है. कडी मेहनत, बेहतर प्रयास ही खिलाडियों को पहचान दिला सकती है, और भविष्य को उज्जल बनाया जा सकता है. उन्होने कहा कि खेल से हमें जुड़ना चाहिए. खेल से जुड़े लोग बुरी संगत से दूर रहते है. साथ ही खिलाडियों में अनुशासन, एक- दूसरे को सहयोग करने की भावना जागती है. नेतृत्व क्षमता विकसीत होता है.
ये थे मौजूद
भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली, जिला स्पोटर्स एसोसिएशन के सचिव मो0 दिलदार, खरसावां थाना प्रभारी पिंटु मेहता, जिला तीरदाजी संघ के सचिव सुमंत महंती, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, उदय सिंहदेव, जिला किक्रेट संघ के अध्यक्ष आलोक दास, दुलाल स्वासी, महेश महतो, नयन नायक आदि मौजूद थे.