खरसावां: बुधवार को बुरूडीह मॉडल स्कूल परिसर में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम कर झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने करने का प्रयास किया गया. शिविर का विधिवत उदघाटन सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी पारूल सिंह, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा आदि ने दीप प्रज्जलीत कर किया. साथ ही आबुआ आवास, इस दौरान स्वास्थ विभाग, बाल बिकास परियोजना कार्यालय, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेंशन, आवास, मनरेगा, आदि विभागों द्वारा 20 स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को झारखंड सरकार के कल्याकारी योजनाओं का लाभ ऑन- द- स्पॉट पहुचाया गया.
वही लाभुकों से आवेदन भी लिया गया. वही जेएसएलपीएस के तहत 26 महिला समूहों में 36 लाख, 80 हजार का चेक वितरण किया. जेएसएलपीएस के तहत सात सखी मंडल को 30 लाख का सीसीएल चेक, 10 सखी मंडल सीआईएफ के तहत 5 लाख का चेक, 2 सखी मंडल को सरकारी निधि के तहत 60 हजार का चेक, दो लाभुकों में फूलो- झानो आशिर्वाद योजना के तहत 30- 30 हजार का चेक सहित झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के ग्रीन राशन कार्ड, धोती- साड़ी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना, सर्वजन पेशन, वृधा पेशन, जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, स्वास्थ एवं पोषण, आवास योजना, शिक्षा विभाग, वन विभाग, स्वास्थ विभाग, बिजली विभाग आदि सरकारी योजनाओं के तहत परिसंपतियो का वितरण किया गया.
मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जाए. सहज एवं सरल रूप से योजनाओं की जानकारी आमजनों को मिले. ताकि अंतिम छोर में खडे व्यक्ति तक उसका लाभ पहुचाया जा सके. उन्होने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार आपके द्वार पहुच रही है. इसका लाभ उठाए. कोई भी व्यक्ति सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से खाली हाथ नही लौटे. कुछ ना कुछ लेकर लौटे. वही प्रमुख श्री जामुदा ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत हम योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ ले सकते है. इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम पारूल सिंह, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान मांझी, सीओ कुमारी शीला उराव, बीईईओ वसुदरा दास, जिप कालीचरण बानरा, मुखिया रोयबारी मांझी, डा0 कन्हैलाल उरावं, प्रधान लिपिंक ओम प्रकाश सिंह, अजय सामड, अनुप सिंहदेव, अर्जुन गोप, पंसस अमर सिंह हांसदा, गोविद हाईबुरू, मुखिया मंगल सिंह जामुदा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.