खरसावां: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को खरसावां के मध्य विधालय गोढपुर परिसर में शिविर लगाकर झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने का प्रयास किया है.
साथ ही शिक्षा, स्वास्थ विभाग, बाल बिकास परियोजना कार्यालय, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेंशन, आवास, मनरेगा, आपूर्ति विभाग सहित 22 विभागों का स्टॉल लगाया गया. वहीं लाभुकों से आवेदन भी लिया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्जलीप कर खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, मुखिया विशु लाल मांझी ने किया. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अंतिम पंक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जाए. सहज एवं सरल रूप से योजनाओं की जानकारी आमजनों को मिले. ताकि अंतिम छोर में खडे व्यक्ति तक उसका लाभ पहुचाया जा सके.
उन्होने कहा कि शिविर के माध्यम से योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करके उन्हें आर्थिक, सामाजिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की योजना है. वही श्री मांझी ने झारखंड सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 लाख नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हेतु आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना हेतु आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांचोपरान्त दिया जायेगा. इस दौरान बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय द्वारा पांच लाभुकों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, दो लाभुइकों को अन्नप्राशन, दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करायी गयी. चार लाभुकों में आवास योजना के पूर्ण प्रमाण पत्र एवं तीन लाभुकों को आवास योजना का स्वीकृति पत्र, एक लाभुक को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना का लाभ, एक लाभूक को बागवानी योजना, पांच लाभुकों में केसीसी, मजदूरों में जॉब कार्ड तथा सात महिला समूहों के बीच सीआईएफ के तहत 3.50 लाख का चेक वितरण किया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया विशुलाल मांझी, मुखिया सुनिता तापे, पंसस विमल पुष्टि, बीच सूत्री के अध्यक्ष अजय कुमार सामड, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, कोदो कुम्हार, बलभ्रद महतो सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.