खरसावां: शुक्रवार को सरायकेला जिले के खरसावां प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत स्थित मध्य विधालय परिसर में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन प्रखंड बिकास पदाधिकारी गौतम कुमार, विधायक की पत्नी बांसती गागराई, पंचायत समिति सदस्य मीरा हांसदा, मुखिया सोनामनी पुर्ती ने दीप प्रज्जलीत कर किया.
इसमें जहां ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं उनसे उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लिए गए. उनके लिए गए आवेदनों पर उनकी समस्याओं का निष्पादन उक्त स्थल पर ही कर दिया गया. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचना सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है. इस उदेश्य से पूरे राज्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
मौके पर कई योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिया. जबकि कई को प्रोसेस में लाया गया. वही अलग- अलग विभागों के करीब 22 स्टॉल लगाये गये इसके तहत ग्रीन राशन कार्ड के लिए झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, सावित्री बाई फुले, किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, जन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं के तहत आवेदन लिये गये.
इस दौरान सोना सोबरन योजना के तहत धोती- साड़ी तथा कंबल का वितरण ग्रामीणों के बीच किया. शिविर में पेंशन, राशन कार्ड, पीएम आवास व अन्य समस्याओं को लेकर लगभग सैकड़ों आवेदन जमा लिये गयें. इनमें से कई आवेदनों का ऑन- द- स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. शिविर में ई- श्रम कार्ड, जॉब कार्ड व पीएम आवास का स्वीकृति प्रमाण- पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, विधायक की पत्नी बांसती गागराई, पंचायत समिति सदस्य मीरा हांसदा, मुखिया सोनामनी पुर्ती, अर्जुन गोप, देवेश चन्द्र महतो, संतोष नायक, राजेश कुमार महतो, प्रधान लिपिंक ओम प्रकाश सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.