खरसावां : खरसावां प्रखंड के गोपालपुर गांव में रविवार को पारंपरिक विधि विधान के वार्षिक आषाढ़ी पूजा की गयी. पूजा का शुभारंभ ग्राम देवरी लक्ष्मी नारायण महतो ने किया. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि के साथ ही अच्छी बारिश व अच्छी फसल की कामना की. साथ ही ग्रामीणों ने मनोकामना पूर्ण होने पर मुर्गे व बकरे की बलि दी. मान्यता है कि आषाढ़ी पूजा के बाद ही किसान खेतो में कड़ान एवं रोपाई का कार्य करते है.
गांव में पारंपरिक पूजा-अर्चना ग्रामीणों के सहयोग से की जाती है. इस दौरान लक्ष्मी नारायण महतो, बुधबिहारी महतो, मोहित लाल महतो, जय कुमार महतो, जगन्नाथ तांती, दयानिधी महतो, गोपीनाथ महतो, सरजू महतो, तापस महतो, मोहन महतो, सुरज महतो, अखिलेश महतो, प्रकाश महतो, सुनील गागराई, बाबुलाल महतो, लोकनाथ महतो, सचिव महतो, जगदीश महतो, खितेन्दर महतो, विवके महतो समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे.