खरसावां : खरसावां प्रखंड अतर्गत आन्नदडीह सरना स्थल में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. बैठक ग्राम प्रधान भरत उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें खरसावां के देहरूडीह होते हुए आन्नदडीह के रास्ते श्रीरामचंद्रपुर तक जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने एक स्वर में सड़क नहीं बनने पर वर्ष 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार की चेतावनी दी. ग्रामीणो ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया.
बैठक में श्री उरांव ने कहा कि झारखण्ड अलग राज्य बनने के 22 वर्षों के बाद भी देहरीडीह ग्राम से श्रीरामचंद्रपुर तक की सड़क का जीर्णाेद्धार नहीं हो पाया है. इस वजह से यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. इस सड़क से होकर देहरीडीह आनंदडीह, श्रीरामचंद्रपुर, जोजोडीह, गालूडीह, रेगडीह, सामुडीह, संकोडीह, बाईडीह, कुल तीन से चार पंचायत के लोग इस सड़क से होकर प्रखंड मुख्यालय आते हैं. इसी सड़क से होकर ही अस्पताल एवं बाजार भी आते हैं.
उन्होंने ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय के करीब होने के बाद भी इस सड़क का जीर्णाेद्धार कराने का कोशिश किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं की. जर्जर सडक निर्माण की मांग को लेकर विगत फरवरी माह में वृहद झारखंड जनाधिकार मंच के नेतृत्व में 125 ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन बीडीओ को सौंपा कर सड़क निर्माण की मांग की गई थी. बावजूद आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. बैठक में सोतरा उरांव, जयपाल उरांव, रोईबु उरांव, संजय उरांव, जितेन उरांव, दुर्गावती उरांव, रेखा उरांव, झिग्गी उरांव, नरसिंह उरांव, जगन्नाथ उरांव, रामलाल उरांव, शिवचरण उरांव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.