खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड के आनंदडीह गांव में ग्रामीणों के नेतृत्व में आनंदडीह गांव के ग्राम प्रधान भारत उरांव ने वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय को जर्जर सड़क की मरम्मती एवं मजबूतीकरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.
मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने कहा कि देहुरीडीह, आनंदडीह, रामचद्रपुर, जोजोडीह, संकोडीह, बाईडीह, रेगाडीह एवं गालुडीह जाने वाली पहुंच पथ काफी जर्जर अवस्था में है. यह सड़क विगत 12 वर्षों से खराब पड़ी है. जबकि यह सड़क खरसावां प्रखंड मुख्यालय से सटी हुई है. इसके बावजूद भी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का इस सड़क पर ध्यान नहीं देना दुर्भाग्य है. उन्होंने ने कहा कि इस जर्जर सड़क मरम्मती एवं मजबूतीकरण अविलंब कराई जाए.
इसके लिए मंच की ओर से हम 26 जनवरी 2023 से संबंधित सभी गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. ताकि समय रहते इस सड़क का मरम्मती एवं मजबूतीकरण अविलंब कराई जाए. अन्यथा हम इस सड़क को लेकर मंच की ओर से प्रखंड कार्यालय में धरना- प्रदर्शन करेंगे. इसके बावजूद भी अगर सड़क मरम्मती एवं मजबूतीकरण का कार्य नहीं किया जाएगा तो हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. श्री सोय ने कहा कि इस सड़क से होकर पांच पंचायत के लोग आना जाना करते हैं. इस सड़क से होकर आम जनता प्रखंड मुख्यालय, अस्पताल स्कूल एवं बाजार के लिए आना- जाना करते हैं. सड़क खराब रहने के कारण अस्पताल तक मरीजों को ले जाने में काफी परेशानी होती है. ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान भारत उरांव, बिरसा बंकिरा, राजु मुंडा, सोमरा उरांव, शिव चरण उरांव, शैलेंद्र उरांव, जयसिंह उरांव, प्रशांत उरांव, जगरनाथ उरांव, गोपाल उरांव, जितेंद्र उरांव, रमेश उरांव, सुजाता उरांव, रेशमा उरांव, मेनका उरांव, सोना उरांव, सुजाता उरांव, सुलेखा उरांव, संगीता उरांव, बिना उरांव,जीरा उरांव, सरिता उरांव, मनकी तियू, गुलाम तियू आदि उपस्थित थे.