खरसावां/ Ajay Kumar थाना अंतर्गत आमदा ओपी में पदस्थापित चौकीदार देवीलाल तांती सेवानिवृत्त हो गए. बुधवार को आमदा ओपी में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा ने अंगवस्त्र व माला देकर सम्मानित किया.


विज्ञापन
इस अवसर पर ओपी प्रभारी श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सरकारी सेवा में एक न एक दिन सेवानिवृत होना तय है. चौकीदार सह मुंशी देवीलाल तांती का कार्यकाल अच्छा रहा. इन्होंने निष्ठा पूर्वक लग्न के साथ अपने कार्यों का निर्वाचन किया. इनके कार्यकाल को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि ये जहां रहे स्वस्थ और सुरक्षित रहें. मौके पर योगेश रजक, पंकज साहु, कार्तिक तांती, छक्कन तांती, अनामो तांती, लखिन्द्र तांती,लखिन्द्र गोप, मेनका मुखी, अंजन मुखी, मोहन तांती, अशोक प्रधान, रावण सुम्बरूई आदि चौकीदार उपस्थित थे.

विज्ञापन