खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र के अंतर्गत दलाईकेला गांव में आपसी विवाद के कारण घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार रात देर रात की है.
घटना की सूचना पाकर आमदा ओपी पुलिस बुधवार सुबह घटना स्थल पहुची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार खरसावां के दलाईकेला गांव में मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर राम सिंह सोय उर्फ नटरू (35), पिता गंजलाल सोय एवं दुबराय सोय उर्फ डबरू (36), पिता मोसो सोय के बीच मारपीट शुरू हो गया. ग्रामीणो ने समझा- बुझाकर दोनो को छुडाया और घर भेज दिया.
घर लौटने के क्रम में दुबराय सोय उर्फ डबरू ने राम सिंह सोय उर्फ नटरू को देख लेने की धमकी दी. इसके बाद राम सिंह सोय अपने घर जाकर खाना खाकर सो गया. क्योकि उसका परिवार मायके गया था. घर पर अकेला होने का लाभ उठाते रात के करीब 1 से 2 बजे के बीच अभियुक्त दुबराय सोय उर्फ डबरू धारधार कुल्हाडी लेकर राम सिंह सोय के घर घुसा और सोए अवस्था में राम सिंह सोय पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. कुल्हाडी से की गई हमला के कारण राम सिंह सोय के बाया कान के उपर गंभीर जख्म के निशान है. घटना के बाद आरोपित युवक घटनास्थल से निकलकर अपने घर गया. सुबह किसी ग्रामीण से लिफ्ट लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर बुधवार सुबह आमदा पुलिस दलाईकेला गांव पहुची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खरसावां पुलिस हत्या का मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त की तलाश में जुट गई है. इस घटना से दलाईकेला गांव में मातम छा गया है.