खरसावां: बूढ़ीतोपा में संचालित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 132 वीं जयंती मनाई गई. साथ ही अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किया गया. इसके अलावे पोस्टर मेकिंग एवं स्पीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें सभी छात्र- छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और बाबासाहेब के खूबसूरत एवं मनमोहक पोस्टरों का निर्माण किया.
विज्ञापन
इसके साथ ही छात्र- छात्राओं ने भाषण भी प्रस्तुत कर बाबासाहेब के देश के प्रति योगदान का उल्लेख किया. इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को डायरेक्टर सत्यनारायण प्रधान द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर अशोका फाउंडेशन के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को धरातल पर लाने की बात कही एवं मार्गदर्शन किया.
विज्ञापन