खरसावां: रविवार को खरसावां के अकर्षिणी मंदिर के विवाह मंडप में आदिवासी समन्वय समिति खरसावां की बैठक महापावड़ी अकर्षिणी के पुजारी नारायण सरदार की अध्यक्षता में की गई.
विज्ञापन
इस महत्वपूर्ण बैठक में अकर्षिणी पूजा स्थान एवं आसपास के क्षेत्रों में संचालित अनैतिक कार्यों को देखते हुए सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि शक्ति पीठ क्षेत्र में शांति व स्वच्छ वातावरण बना रहे इसके संचालन हेतु नियमावली बनाया जाएगा. इसके लिए 21 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. वहीं आगामी 12 मार्च को नियमावली प्रस्तुती किया जाएगा.
इस बैठक मे मुख्य रूप से
सरायकेला के जिप सदस्य लक्ष्मी सरदार, चिलकू मुखिया सविता मुंडारी, नागेन सोय, मनोजकुमार सोय, रामलाल हेंब्रम ,बुधराम सोय लखन बांदिया, उदय सोय, सुखराम सोय, मांझी हेंब्रम, लक्ष्मण हेंब्रम, रामजी सिंहदेव आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन