खरसावां: रविवार को आकर्षिणी गेस्ट हाउस परिसर में आकर्षिणी विकास समिति (ट्रस्ट) चिलकु द्वारा 10 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. रक्तदान शिविर का विधिवत उदघाटन भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, आकर्षिणी विकास समिति (ट्रस्ट) चिलकु के अध्यक्ष मीरा मुंडा, खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर श्री मुंडा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि विज्ञान काफी तरक्की कर चुका है, लेकिन खून का विकल्प बना पाने में आज भी इंसान विफल रहा है. रक्तदान करने से शरीर में एक नई ऊर्जा का संसार होता है. उन्होने कहा कि मानवीय संवेदनों का एक प्रगतिकरण है रक्तदान, खून के कणों में जीवन है, जिसमे शरीर से रक्त लिया जाता है. रक्त किसी जाति, धर्म, मजहब को नही देखता, यह देखता है जीवन और जीवन के मुल्यों को. रक्तदान से मानसिक संतुष्टि मिलती है, ऐसा इसलिए क्योंकि आपके इस फैसले से किसी की जान बच जाती है. जब आपके जरिए किसी की जिंदगी बचती है, तो यह एक सुकून और खुशी का अहसास देता है. श्री मुंडा ने कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत सुधरती है. ब्लड डोनेट करने से हार्ट अटैक की संभावनाएं बहुत हद तक कम हो जाती हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता. इससे खून पतला होता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है. इतना ही नहीं ब्लड डोनेट करने से वजन भी कम होता है. यदि आपका वजन अधिक है या बढ़ रहा है, तो ब्लड डोनेट जरूर करने जाएं. साल में दो बार जरूर रक्तदान करें. रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है. रक्तदान के बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं.
इस दौरान मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, आकर्षिणी विकास समिति (ट्रस्ट) चिलकु के अध्यक्ष मीरा मुंड़ा, उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, सचिव प्रभाकर मंडल, डीएसए सचिव मो दिलदार, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जिप कालीचरण बानरा, पूर्व जिप सदस्य रानी हेम्ब्रम, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, उदय सिंहदेव, हेमंत मंडल, तुलसी महतो, नव कुमार मंडल, चांद चौहान, भावेश मिश्रा, कंचन चौहान, सुमंत महांती, मुजाहिद खान, सपन मंडल, लक्ष्मण गागुली, मांगीलाल महतो, सुनील मंडल, भूपेन्द्र मंडल, अमर सिंह हांसदा आदि उपस्थित थे.
*मानवीय संवेदनों का प्रगतिकरण है रक्तदान: गागराई*
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि रक्तदान एक सहारनीय कार्य है. जिसके लिए आकर्षिणी विकास समिति बधाई के पात्र है. संस्था मानव हित में कार्य करते रहे. रचनात्मक एवं सकारात्मक सोच के साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने के लिए रक्तदान करे. उन्होने कहा कि मनुष्य के लिए रक्त सुरक्षाकब्ज है. लोग खून की कमी के कारण समय के पूर्व मृत्युलोक पहुंच जाते है. इसकी कमी से मनुष्य की जान भी जा सकती है. इस दौरान रक्तदान करने वालों के बीच प्रमाण प्रत्र का वितरण किया गया.