खरसावां/ Ajay Kumar आकर्षणी मंदिर पीठ परिसर में मां आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति की ओर से रविवार को मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, मुखिया सविता मुंडा, एसआई प्रकाश कुमार, मुख्य पूजारी नारायण सरदार, सचिव रामजी सिंहदेव आदि मौजूद रहे. इस दौरान आकर्षणी मंदिर क्षेत्र को विकसित करने पर जोर दिया गया. आने वाले वर्षों में मेला को ओर भव्य बनाने की बात कही गयी. साथ ही लेखा जोखा पेश किया गया. इस दौरान मेला को सफल बनाने वाले विभिन्न संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडियाकर्मी समेत कई लोगों को सम्मानित किया गया.

इस दौरान नेक कार्य हेतु सम्मानित हुए व्यक्ति मुख्य रुप से बेहतर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना प्रभारी गौरव कुमार, निशुल्क चिकित्सा शिविर के संचालन के लिये डॉ जगदीश प्रसाद महतो, घनपद महतो संचालक, चना व जल वितरण हेतु आदर्श युवा केंद्र जगन्नाथपुर, शहीद निर्मल महतो स्मारक सेवा समिति डांगरडीहा, युवा जागृति क्लब रेंगोगोडा, आकर्षिणी विकास समिति चिलकु, श्री सीमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट हासदां, संजू अग्रवाल, हेमसागर प्रधान, पत्रकार शचिंद्र दाश, लखिन्द्र नायक, रतिरंजन नंदा, अजय महतो आदि को माता आकर्षिणी शक्तिपीठ का चित्र व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया. मौके पर रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीण कलाकारों ने आकर्षक गीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्य पुजारी नारायण सिंह सरदार ने दिया. कार्यक्रम का संचालन देवीदत्त प्रधान ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के सचिव रामजी प्रसाद सिंहदेव ने दी. मौके पर चिल्कु पंचायत के मुखिया सविता मुंडारी, पंचायत समिति सदस्या ज्योत्सना मंडल, समाजसेवी अनूप सिंहदेव, शंकरी प्रसाद सिंहदेव, मोहनलाल हेम्ब्रम, नंदलाल नायक, प्रवीर सिंहदेव, मृत्युंजय सिंहदेव, विष्णु सरदार, समीर महतो, प्रभाकर मंडल, शंभु मंडल, नवकुमार मंडल, कमलेश मुंडारी, प्रेम कुमार गोप, राजकुमार प्रमाणिक, गोपाल लोहार, शिव शंकर हेम्ब्रम,गोविंद सरदार आदि उपस्थित थे.
