खरसावां के काली मंदिर प्रांगण में सोमवार को आजसू प्रखंड कमेटी की ओर से शहीद निर्मल महतो के 35 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान आजसू के नेता- कार्यकर्ताओं ने बारी- बारी से स्व निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वाजंलि दी, और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया.


मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शम्भू मंडल ने कहा कि अगर हमें शहीदों के बलिदान के उदेश्यों को सार्थक करना है, तो झारखंड में झारखंडी सिद्वांतो वाली सरकार बनानी होगी. शहीदों के उदेश्यों को मतदान करते वक्त जरूर याद रखे. अन्याय एवं शोषण के खिलाफ जिस लड़ाई को लड़ते हुए निर्मल महतो शहीद हो गए उसे जारी रखना है. तभी निर्मल दा के सपनों का झारखंड हम बना पाएंगे. उन्होने कहा कि आजसू पार्टी आरक्षण, स्थानीय नीति, शिक्षा, रोजगार और राज्य के संसाधन के दोहन के खिलाफ मुखर रहेगी. वही आजसू पार्टी गांव की सरकार की कल्पना को हर हाल में साकार करेगी. हमें वक्त के साथ सोच को बदलने की आवश्यकता है. स्व निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वाजंलि देने वालो में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष शंभू मंडल, रातरतन महतो, भोला नाथ प्रधान, कार्तिक गोप, लक्ष्मण तांती, मदरो लोहार, गुरू मिश्रा, इंद्रजीत नायक, रामलाल कालिंदी, नुकू नायक, सुमंन बोदरा, अमीर हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.
