खरसावां: सोमवार को
खरसावां पथ निरीक्षण भवन में आजसू पार्टी की एक बैठक आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक आजसू सुप्रीमो ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती का पाठ पढाते हुए कहा कि मैं एक साधारण कार्यकर्ता के लिए खुश रहता हूं. सक्रिय रहो मैं आपके साथ हूं. मुझे चेयर पर कब्जा करने वाले लोग नहीं चाहिए. चेयर पर बैठने वाले लोग बहुत हैं. कार्य करने वाले लोग कम हैं.
यह कांग्रेस व राजद का पैटर्न है. यह उनकी आदत है इस पर नहीं जाना है. उन्होने कहा कि पार्टी ने इलेक्शन पर चर्चा करना बंद कर दिया है. पार्टी ने पुनर्गठन और एवं निर्माण और संघर्ष वर्ष पर काम कर रहा है. वर्ष 2023 में चुनावी चर्चा करेंगे. चुनावी चर्चा तब करेंगे जब हम अपने वैश्विक दायित्वों को पूरा करेंगे. आगामी 15 सितंबर से प्रमंडलीय स्तर पर कार्यक्रम चलेगा. आजसू पार्टी निर्णय लिया है कि एक लाख सक्रिय सदस्य बनाएंगे और 10 लाख नए सदस्य बनाएंगे. यह लक्ष्य है. इसी मुहिम पर काम किया जा रहा है. बूथ, पंचायत, प्रखंड, शाखा, जिला कमेटी हो उसी के तहत घर जन संग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
धन संग्रह में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को प्रत्येक माह एक चाय देना है. तीन जिलों में 18 विधानसभा हैं. श्री महतो ने कहा कि हरेलाल की चर्चा इसलिए हो रही है कि हरेलाल एक्टिव है. हरेलाल की संभावनाओं की बात हो रही है कल वह विधायक बन सकते हैं. स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण, जातिगत जनगणना सहित स्थानीय समस्याओं को लेकर आप खड़े हो सकते हैं. उन्होने कहा कि सवाल यह नहीं है कि अंतिम लक्ष्य को आप देख रहे हैं. लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए आप संघर्ष को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. पार्टी आपको जवादेही देती है तो उसको पूरा करके दीजिए. पार्टी के लिए कार्यक्रम को पूरा करना कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है. पार्टी को कैसे ऊंचाई पर ले जाएंगे इसके मंथन करने की जरूरत हैं. उस पर चर्चा करने के बजाय आप अपनी जवाबदारी पूरा करें.
हर युथ एक लीडर हैं: सुदेश
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि मैं हर कार्यकर्ता में नेता देखता हूं. मैं बहुत जल्द भरोसा करता हूं. पता नहीं आप कितना खरा उतरते हैं. हर यूथ एक लीडर हैं. अगर आपमें क्षमता है तो उसका सही और सकारात्मक इस्तेमाल करे. राज्य के बारे में समझना राजनीतिक खेल नहीं है. राजनीति कैरियर मिशन हो सकता है. लेकिन भीड़ मिशन में दायित्व कितना बड़ा है. सड़क बनाना दायित्व नहीं है. सामाजिक समीकरण, समरसता ध्यान में रखना है. यह भाषा संस्कृति को अछूत रखना है. राज्य को तरक्की के पथ पर ले जाना, बेरोजगारी को ध्यान में रखना कितना चौलेंज है. इससे राज्य की धन संपदा को बचा कर रखना है. ट्रक से लेकर बाजार में बिक्री के लिए नहीं पहुंचा देना. सरकार का आचरण देखो और एक अच्छा झारखंड निर्माण के लिए एक संकल्पित कार्यकर्ता बनकर आजसू सिपाही बनकर कार्य करें.
झामुमो लोगों की भावनाओं से खेलता है:सुदेश
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झामुमो लोगों की भावनाओं से खेलता है. आप देख रहे हैं स्थिति क्या है, राज्य कहां हैं. अपनी कलम से अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए हर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि तरक्की कहीं दिखाई नहीं देगा सिर्फ विधायक व मुख्यमंत्री की तरक्की दिखाई देगा. ऐसी राजनीतिक नहीं होनी चाहिए. दोनों नेता ऐसा चाहिए कि पब्लिक की तरक्की से हमारी तरकी हो. उन्होने कहा कि संसाधन पर कुछ लोगों का हक बना हुआ है. संसाधन जो राजकोष में जाना चाहिए निजी कोष में जा रहा है. राज खोखला है. छ: महीने से लोगों का वेतन नहीं मिला है. सरकार बड़ी- बड़ी बातें करने से पीछे नहीं हट रही है.
बूथ मजबूत होगा, तभी संगठन मजबूत होगा: हरेलाल
आजसू पाटी के केन्द्रीय सदस्य सह नेता हरेलाल महतो ने कहा कि बूथ से ही संगठन को मजबूती मिलती है. बूथ मजबूत होगा, तभी संगठन मजबूत होगा. एक बूथ भी कमजोर रहेगा तो वहां पर जीत नहीं होगी. बूथ अध्यक्ष और सदस्य एकजुट रहकर संगठन को मजबूत करेंगे. उन्होने कहा कि आने वाला समय आजसू पार्टी का है. उन्होंने अपील की सभी एकजुट और संगठित रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया हर बूथ को मजबूती प्रदान करे.
संगठन को मजबूत करो, खुद मिलेगी सफलता: रामलाल
आजसू के पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सह नेता रामलाल मुंडा ने कहा कि संगठन को मजबूत करो, खुद मिलेगी सफलता. अगर संगठन मजबूत होगा तो सफलता बड़ी आसानी से मिलती है. इसलिए पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम करे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमेटी के निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर तैयार करने का काम करेंगे.
ये थे मौजूद
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, आजसू के प्रवक्ता देवचरण भगत, आजसू नेता हरेलाल महतो, नेता रामलाल मुंडा, नेता संजय जारिका, सत्यनारायण महतो, सचिन महतो, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, शिव कुमार साह, शंभू मंडल, रामरतन महतो, लालजी जारिका आदि मौजूद थे.