खरसावां: आजसू एसटी मोर्चा द्वारा आजसू के 37वां स्थापना दिवस पर संकल्प रैली निकाली गई. साथ ही आजसू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खरसावां के खेरसे मुंडा चौक पर खरसावां के वीर शहीदों के साथ साथ आजसू के संस्थापक स्वं निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्वाजंलि देते हुए शोषण मुक्त झारखंड निर्माण के लिए संकल्प लिया.
इससे पूर्व गुरूवार को खरसावां प्रखंड मुख्यालय से एकजुट होकर आजसू एसटी मोर्चा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा के नेतृत्व में आजसू के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प रैली निकाली. संक्लप रैली के माध्यम से नेता- कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार की पोल खोलते हुए नारे लगाए. रैली में शामिल नेता- कार्यकर्ताओ ने खरसावां खेरसे मुंडा चौक पर वीर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी. मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि आज की जो संकल्प है वह है स्टेट की कल्पनाओं को धरातल पर उतारना और इसी को फोकस करने का हमने अपने कार्यकर्ताओं संग संकल्प लिया है. उन्होने कहा कि आजसू पार्टी आंदोलन की उपज है और हमे इसे साबित करने की जरूरत है. जिन उद्देश्यो के लिए आजसू पार्टी की स्थापना हुई है. उन उद्देश्य की पूर्ति के लिए पुनः एक और आंदोलन करने जरूरत है और उसके लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा. ताकि इस राज्य के सर्वांगीण विकास का सपना देखने वाली आजसू का सपना पूरा हो सके. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों और दायित्वों को पूरा करना होगा.
वही आजसू के जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह ने कहा कि आजसू संघर्ष करने वाली पार्टी है. आज के दिन यहां के नौजवानों ने अलग राज्य की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया था. आज अलग राज्य झारखण्ड उन्हीं नौजवानों का परिणाम है. इस आन्दोलन में हजारों नौजवानों ने पढ़ाई छोड़ी, जेल गए, अपना घर- बार छोड़ दिया. आज उन वीर शहीदों को नमन करने का दिन है. उन्होंने कहा कि आज हमलोग यह संकल्प लेते हैं कि उनके सपने को पूरा करेंगे. उनके संघर्ष को गति देने में पीछे नहीं रहेंगे.
आजसू के संकल्प रैली में मुख्य रूप से एसटी मोर्चा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह, ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव बंसत कुमार महतो, ओबीसी महिला मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी तांती, संजय सोय, कार्तिक गोप, नेहा देवी, निशा दास, सतो गोप, राजेन साहू, कृष्णा सिंह, रवि कैवर्त, गणेश केशरी, मदन साहू, आकाश माहली, शंम्भू महतो आदि उपस्थित थे.