खरसावां: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आजसू पाटी के नेता गांव- गांव पहुंच रही है. इसी के तहत बुधवार को आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका खरसावां के विभिन्न गावों में पहुंचकर लोगों के मूलभूत समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के कुचाई खामारडीह, कुदासिंगी, कृष्णापुर, गोपालपुर, बड़ाबाम्बो, सोनपुर, गीतीलता, राजाबासा, बादामसाल, कोचा मौदा, बुडितोपा आदि गांव पहुंचकर ग्रामीणों के संग बैठक की. साथ ही उनकी मूलभूत समस्याओं से रूबरू होकर समाधान का भरोसा दिलाया.
मौके पर श्री जारिका ने कहा कि राज्य सरकार जमीन लूट की हिस्सेदार बनी हुई है. झूठ की बुनियाद पर खड़ी इस सरकार से अब जनता को कोई उम्मीद नहीं है. पहले झूठे वादे, धोखाधड़ी और अब जनता को बरगलाने का सिलसिला तेज हुआ है. पूरा राज्य सरकार के कारनामों से वाकिफ और दु:खी है. उन्होंने कहा कि सवालों, विषयों, नीतिगत मुद्दों को सुलझाने के बजाय उन्हें उलझाने की राजनीति ही इस सरकार की परिपाटी रही है. ऐसी सरकार से सावधान रहने की अपील की. इस दौरान मुख्य से आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका, राजेंद्र तांती, शिव शंकर प्रधान, निराधार प्रधान, जीवन सिंह होनहागा, लालजी जारिका, सिकंदर जामुदा, मिचराय सामंत, प्रधान जामुदा, विजय नायक आदि उपस्थित थे.