खरसावां (Team inv) आगामी 1 जनवरी को मनाए जाने वाले शहीद दिवस की तैयारी को लेकर आजसू पार्टी की खरसावां विधानसभा स्तरीय एक बैठक खरसावां के वन विश्रामघार भवन में प्रखंड अध्यक्ष शंभू मंडल की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में पारंपरिक रीति- रिवाज के तहत खरसावां के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष रामलाल हेंब्रम ने कहा कि शहीद स्थल संकल्प लेने एवं प्रेरणा का स्रोत है. समाधि स्थल की पवित्रता बनाए रखना हम सबका दायित्व है. आजसू पार्टी द्वारा खरसावां के वीर शहीदों को पारंपरिक रीति रिवाज के तहत श्रद्धांजलि दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि आजसू के नेता और कार्यकर्ता उपवास रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं आजसू के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि अलग झारखंड राज्य की मांग को लेकर खरसावां में विगत 1 जनवरी 1948 में हुए गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सहित विधायक, नेता खरसावां पहुंचेंगे. इस दौरान खरसावां के शहीद परिजनों को सरकार के द्वारा सम्मानित करने की मांग की गई.
बैठक में मुख्य रूप से आजसू के पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष रामलाल हेंब्रम, आजसू नेता संजय जारिका, रामरतन हेब्ररम, रूप सिंह मुंडा शिवकुमार शाह, शंभू मंडल, लालजी जारिका, भोलानाध प्रधान, कृष्णा महतो, राजेश माहली, धर्मराज प्रधान दिनेश हांसदा, सूरज प्रधान, आकाश महतो, ऋषि दास, मुकेश दास आदि उपस्थित थे.