खरसावां : खूंटपानी प्रखंड के पासिया में आजसू पार्टी की एक बैठक प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र केशरी की अध्यक्षता मे की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका के उपस्थित में निर्णय लिया गया कि नवबंर माह के अंत तक पंचायत प्रभारियो का सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों से 150 नेता-कार्यकर्ता आजसू पाटी में शामिल होगे. इस दौरान जमीनी स्तर पर संगठन मजबुतीकरण पर बल दिया गया. मौके पर संजय जारिका ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार लेन देन सरकार बन कर रह गई हैं. आए दिनों जो नियुक्तियों हो रही रही है.
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बाहरी लोगों को नौकरी देकर झारखंडियों को पलायन करने को मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंडियों को छला है. आज जनता सरकार से स्थानीय नीति, नियोजन नीति और रोजगार पर जबाव मांग रही है और इसके पास कहने को कुछ नही है. उन्होने कहा कि आजसू पार्टी खतियान आधारित स्थानीयता नीति को लेकर वैधानिक ढांचों के अंतर्गत तबतक ईमानदारी से लड़ती रहेगी, जब तक इसे हासिल नहीं कर लिया जाता है.
उन्होंने कहा कि सदन में सरकार कहती है कि कानूनी रूप से खतियान आधारित स्थानीयता नीति संभव नहीं है, लेकिन सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर चिपकाती है कि राज्य के मूलवासी-आदिवासी को 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति दे दी है. इस दौरान मुख्य रूप से अमस सिंह जामुदा, मंटु दास, जीवन सिंह होनहागा, पाडु जामुदा, सिंकदर बोदरा, अर्जुन सामत, दिलीप पुति, मोहन लाल बोदरा, अभिषेक बानरा, बुधन सिंह बानरा, घनश्याम बानरा, पिटु गोप, सरदार लोहार, करण बानरा आदि उपस्थित थे.