खरसावां/ Ajay Mahato पथ निरीक्षण भवन में गुरुवार को आजसू पार्टी की एक तैयारी बैठक प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 29 सितंबर से रांची में होने वाले महाअधिवेशन को लेकर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, विधानसभा प्रभारी संजय जारिका शामिल हुए.


बैठक में महाअधिवेशन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई. बताया गया कि खरसावां प्रखंड के प्रत्येक गांव से 1-1 सक्रिय सदस्य इस महाधिवेशन में शामिल होंगे. इस दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि आजसू पार्टी का महाअधिवेशन एतिहासिक होगा. इस महाधिवेशन में खरसावां विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से झारखंड के आम जनता त्रस्त है. सरकार जो भी वायदे करके कुर्सी पर काबिज हुई है, अभी तक किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया है. सिर्फ और सिर्फ झारखंडी जनता को ठगने का काम किया है. मौके पर जिला के कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, विधान सभा प्रभारी संजय जारिका, छात्र ज़िला अध्यक्ष धर्मराज प्रधान, कपिल महतो, राजेंद्र कुमार तांती, मंटू तांती, प्रेम महतो, अनिल डे, जीवन सिंह होनहागा आदि उपस्थित थे.
