खरसावां: पथ निरीक्षण भवन में बुधवार को आजसू पार्टी के मजबूती को लेकर खरसावां विधानसभा स्तरीय एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू के केन्द्रीय सचिव सत्यनारायण महतो ने कहा कि आजसू पार्टी मिशन 2024 को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ रही है. इसके लिए कार्यकर्ता तैयार रहे. उन्होने कहा कि हेमंत सरकार के वादाखिलाफी के लिए आजसू पार्टी रणनीति के तहत सड़क पर उतर कर विरोध करेगी. हेमंत सोरेन की सरकार अपनी घोषणा में मुख्य रूप से पिछड़ी जाति को 27 प्रतिशत आरक्षण, स्थानीय नीति बनाने, शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया गया.
वहीं आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि आनेवाले समय में आजसू जन- जन की पार्टी बनकर उभरेगी. स्थानीय समस्याओं पर कहा कि आज राजनीति विकृत हो चुकी है. सेवा भावना की जगह झूठ- फरेब, भ्रष्ट आचरण का बोलबाला है. इस मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है. तत्पश्चात पार्टी की बूथ, पंचायत, प्रखंड स्तरीय कमेटी की गतिविधियों को बनाये रखें. राज्य का सर्वांगीण विकास आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो द्वारा ही संभव है. इस दौरान लक्ष्मी तांती को आजसू महिला मोर्चा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया. जबकि मो0 लुकमान को खरसावां पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया. साथ ही खरसावां विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी का प्रत्याशी उतारने की मांग की गई. इस दौरान मुख्य रूप से आजसू के केन्द्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो, कार्यकारी अध्यक्ष रामरतन महतो, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह, दुर्गा चरण महतो, अगुर महतो, ओबीसी मौर्चा के जिलाध्यक्ष अंगुर महतो, जिला सचिव बंसत महतो, एसटी मोर्चा के जिला कार्यकरी अध्यक्ष रूप सिंह मुडा, शंभू मंडल, आलोक डे, कार्तिक गोप, संजय सोय, लालजी जारिका, कृष्णा महतो, पिंटु महतो, मानकी मेलगांड़ी, कुलदीप बोईपाई, बासुदेव साह, तपन कुमार प्रधान आदि नेता- कार्यकर्ता उपस्थित थे.