खरसावां: प्रखंड के बुरुडीह पंचायत के बूरुडीह गांव में रविवार को आजसू पार्टी की पंचायत स्तरीय बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो ने की. वहीं कार्यक्रम का संचलन भोलानाथ प्रधान ने किया. बैठक में पंचायत समिति का विस्तार किया गया जिसमें उद्धव नायक को अध्यक्ष और गेंदलाल प्रधान को सचिव बनाया गया है.
बैठक को सम्बोधित करते हुए सरायकेला- खरसावां जिला के आजसू पार्टी के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि झारखंड में एनडीए गठबंधन सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा इसमें कोई किंतु परन्तु नहीं है. झारखंडी जनता काफी भयावह स्थिति में है.
वहीं पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि एनडीए गठबंधन काफी मजबूत है. झारखंड में हर बार शत- प्रतिशत लोकसभा सीट एनडीए के खाते में आएगी उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यशैली से झारखंड के पढ़े- लिखे नौजवान और जनता त्रस्त है. झारखंड में बेरोजगारी इतनी अधिक बढ़ गई हैं कि लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं.
बैठक में मुख्य रुप से रामरतन महतो, संजय जारिका, दुर्गा चरण महतो, कृष्णा महतो, अनिल डे, भोला नाथ प्रधान, कपिल महतो, सागर महतो, गीता तांती, गणेश तांती, विशाल जमुदा, आकाश महतो, मस्तराम माझी, जीवन होनहागा, घासीराम माझी, फुलेश्वरी महतो, सीता तांती, यमुना माझी, सुखमती गोप, बसंती गोप, रेखा महतो, गीता नायक, नमिता महतो, राजकुमारी महतो, सुशील कुमार मुखी, जगदीश, करण नाग, गणेश नायक, उमेश कुमार दास, समेत अन्य उपस्थित रहे.