खरसावां: आजसूपार्टी के तत्वावधान में खरसावां चांदनी चौक एवं बुरूडीह चौक में रविवार को जल सेवा शिविर लगाया गया. आजसू पार्टी के खरसावां प्रखंड प्रभारी शंभू मंडल की अध्यक्षता में आयोजित जल सेवा शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू एसटी मोर्चा जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा द्वारा गर्मी से परेशान राहगीरों और नागरिकों को शीतल पेयजल पिलाकर जल सेवा की शुरुआत की गई.
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि मानव सेवा जो करे वह सदा सुख पाए, मन की शांति तब मिले जब किसी का जीवन सफल हो जाए. दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मुश्किल काम भी आसान हो जाता है. तपती गर्मी में प्याऊ लगाकर लोगों की प्यास बुझाने से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है. यह एक प्रयास है, जो नि:स्वार्थ भाव रखते हुए समाज हित में लगातार कार्य करना ही मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना गर्मी के इस दौर में सबसे पुण्य का कार्य है. ऐसा करने से हर किसी को मन की शांति मिलती है. श्री मुंडा ने कहा कि चिलचिलाती धूप व भीषण तपिश में शीतल पेयजल मिलने से राहगीरों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि राहगीरों के लिए शीतल पेयजल के साथ-साथ गुड़ एवं चना की भी व्यवस्था की गई है. सेवा शिविर की शुरुआत कर राहगीरों और यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर बेहतर कदम उठाया है.
इस दौरान मुख्य रूप से
आजसू एसटी मोर्चा जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा, ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव बसंत कुमार महतो, प्रखंड प्रभारी शंभू मंडल, संजय सोय, बिरसा सोय, पांडू मुंडा, बेरगा सोय, उपेंद्र मुंडा, गुरुचरण हेंब्रम, श्यामलाल सोय, राज सोय, बलराम लोहार, कृष्णा सामड आदि उपस्थित थे.