खरसावां: पथ निरीक्षण भवन में आजसू प्रखंड अध्यक्ष शम्भू मंडल की अध्यक्षता में आजसू पाटी का 36 वां स्थापना दिवस को संक्लप दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान आजसू नेता- कार्यकर्ताओं ने आजसू के संस्थापक स्वं निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्वाजंलि दी. साथ ही आजसू पाटी के नीति व सिद्वांत के आधार पर कार्य करने एवं अलग झारखंड राज्य के अधुरे सपने को पूरा करने का संक्लप दिलाया.
संकल्प दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ आजसू नेता आबिद खान ने कहा कि आजसू पार्टी युवाओ की सोच है. जिसे वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है. वही उन्होने आजसू पाटी के सरायकेला- खरसावां जिलाध्यक्ष सचिन महतो की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजसू जिलाध्यक्ष द्वारा खरसावां के साथ उपेक्षा किया जा रहा है. अध्यक्ष के करनी और कथनी में बड़ा अतंर है. इन्होने संगठन मजबूतीकरण पर कभी ध्यान नही दिया. वही आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामरतन महतो ने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि अलग झारखंड राज्य का उदेश्य अधूरा है. आजसू पार्टी आन्दोलकारियों की पार्टी है. जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह ने कहा कि अगल झारखंड आन्दोलन से लेकर राज्य बनने के बाद तक यहां के लोगों के हक और सम्मान दिलाने के लिए पार्टी लड़ाई लड़ रही है. झारखंड हित में पाटी ने कई कुर्बानी दी है. इस दौरान आजसू नेता व कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2024 में झारखंड जीतने के लक्ष्य को पूरा करने के साथ खरसावां विधानसभा चुनाव भी जीतने का संकल्प लिया. इस दौरान खरसावां जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामरतन महतो, वरिष्ठ आजसू नेता आबिद खान, शिव कुमार साह, झंटू महतो, ऋषि दास, कार्तिक गोप, सत्यानाराण महतो, विजय नायक, प्रेम महतो, भोलानाथ प्रधान आदि उपस्थित थे.
Exploring world