खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर आजसू नेता- कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम पर खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष रातरतन महतो के नेतृत्व में नेता- कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में कहा कि सरायकेला- खरसावां जिला में इस वर्ष कमजोर माॅनसून के कारण वर्षा औसत से बहुत कम हुआ है.


धान सहित अन्य खरीफ फसलों की पैदावार की संभावना समाप्त हो गई है. वर्षा के अभाव में किसान अब तक धान का बिचड़ा भी तैयार नहीं कर पाये हैं. क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कहीं- कहीं बिचड़ा लगा भी है, तो वर्षा के अभाव में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस लिए सरायकेला खरसावां जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की गई है. श्री महतो ने कहा कि वर्तमान समय में किसान धान सहित अन्य खाद्यान्न की पैदावार को लेकर चिंतित है. इससे काफी संख्या में किसान कर्ज के अनचाहे डर से भयभीत हैं. लोगों ने राज्य के सीएम को सरायकेला- खरसावां जिले के सभी पंचायतों में निवास करने वाले किसानों की आबादी लाखों में बताया है. इसके लिए कार्यकर्ताओं ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ उचित फसल बीमा योजना को जिला में क्रियान्वित करने की मांग की है. साथ ही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की मांग की गई. ज्ञापन सौंपन वालों में मुख्य रूप से आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रातरतन महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष शम्भू मंडल, आजसू नेता आबिद खान, कार्तिक गोप, सनातन महतो आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
