खरसावां लैम्प्स द्वारा वित्त वर्ष 2021- 22 को किसानों का धान क्रय किया गया था. विक्रय धान की राशि भुगतान करने की मांग को लेकर शनिवार को आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामरतन महतो एवं आजसू नेता संजय जारिका के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार से मुलाकात का एक ज्ञापन सौंपा. बीडीओ को सौपे ज्ञापन में कहा गया है, कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 को खरसावां लैम्प्स द्वारा किसानों का धान क्रय किया गया था.
तीन माह गुजर जाने के उपरांत भी अभी तक किसानों को अपनी विक्रय धान का राशि भुगतान नहीं किया गया है. किसान अपने खेत में धान बुवाई का कार्य अंतिम जून महीने तक कर लेता है, लेकिन पैसे का अभाव में किसान अपने खेत में बुवाई का कार्य अभी तक नहीं कर पाया है. इसके अलावा किसानों को अनुदानित दर पर सरकार द्वारा बीज का वितरण नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. आजसू नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास अधिकारी से मांग किया है, कि किसानों के हित को देखते विक्रय धान की राशि का भुगतान करने की मांग की गई. बीडीओ को ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामरतन महतो, खरसावां विधानसभा प्रभारी सह आजसू नेता संजय जारिका, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, खरसावां प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भूू मंडल, गम्हारिया प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश महतो, सचिव बिमल महतो, वरिष्ठ नेता आबिद खान आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन