खरसावां: आजसू पार्टी का राज्य स्तरीय महाधिवेशन रांची के मोरहाबादी मैदान में आगामी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा. उक्त महाधिवेशन में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उसे सफल बनाने को लेकर शनिवार को खरसावां पथ निरीक्षण भवन में आजसू की एक बैठक आजसू के खरसावां विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सह नेता संजय जारिका की अध्यक्षता में की गई.
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आजसू के महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए खरसावां विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में आजसू नेता- कार्यकर्ता भाग लेगे. इसकी रूपरेखा तैयार की गई है.
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि आजसू पार्टी का महाअधिवेशन ऐतिहासिक होगा. पूरे झारखंड प्रदेश के हर एक गांव से कार्यकर्ता एवं लोग कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे. उन्होंने ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने चुनावी घोषणा का एक भी काम नहीं किया. झारखंडी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.
मौके पर जारिका ने कहा कि ये सरकार झूठ और लूट का सरकार बन कर रह गई हैं. सरकारी दफ्तर मे लूट मची हुई है. बिना चढ़ावा का छात्रों का प्रमाण पत्र तक नहीं बनता है. ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मिशन 2024 हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का है. इसके लिए कार्यकर्ता तैयार है.
इस बैठक मे मुख्य रूप से रामरतन महतो, संजय जारिका, शिवकुमार शाह धर्मराज प्रधान, बसंत कुमार महतो, कृष्णा महतो, राजेंद्र तांती, पिंटू महतो, कार्तिक गोप, प्रेम महतो, बिमल महतो, सनातन महतो, मकेश कुमार महतो, लालजी जारिका, मंटू केशरी, जीवन होनहागा, बिरसा बोदरा आदि उपस्थित थे.