खरसावां: प्रखंड के आमदा गांव में आजसू पाटी की पंचायत स्तरीय एक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष आलोक डे की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से आजसू के जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह की उपस्थिति में बड़ा आमदा पंचायत समिति का गठन किया गया.
सर्व सम्मति से बड़ा आमदा पंचायत समिति का अध्यक्ष गौतम महतो, सचिव बुधराम महतो तथा आजसू ओबीसी मोर्चा का पंचायत अध्यक्ष राजेन साहू एवं शंभू महंती को पंचायत प्रभारी मनोनीत किया गया. वहीं पंचायत समिति का विस्तार जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए श्री साह ने कहा कि आजसू पाटी का मिशन 2024 विधानसभा चुनाव है. इस मिशन को पूरा करने के लिए झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी चल रही है. वहीं पार्टी की ओर से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने का प्रयास चल रहा है. उन्होने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना पार्टी का मुख्य उदेश्य है. इस बैठक में मुख्य रूप से शिव कुमार साह, आलोक दे, गौतम महतो, बुधराम महतो, राजेन साहू, शंभू महंती आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे.