खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने अर्जुना स्टेडियम में संचालित आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात उनके आवासन व्यवस्था का अवलोकन किया. श्री कमल ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद खिलाड़ियों के आवासन सुविधा को संतोषजनक बताया. उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही स्थाई व्यवस्था आवासीय व्यवस्था के लिए विभाग से संपर्क करेंगे. इस दौरान अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, श्री प्रदीप कुमार, संतोष केसरी, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार एवं जिला स्पोर्ट्स के सचिव एसोसिएशन के सचिव मो. दिलदार सहित कई लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन