खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के बड़गांव में आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. झारखंड सरकार कल्याण विभाग के द्वारा जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना के अंतर्गत इस भवन के निर्मण के लिए 25 लाख आवंटित किए गए है. मौके पर दशरथ गागराई ने कहा कि विकास कार्य ग्रामीणों के देखरेख में गुणवत्तापूर्ण करे इसके लिए गांव के लोगों की सहभागिता जरूरी है. उन्होने कहा कि हमारी सरकार संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण के प्रति गंभीर है.
इसी उदेश्य के लिए जगह जगह पर आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है ताकि ग्रामीण समय समय पर इस भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन करके अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा सके. उन्होंने कहा कि सभ्यता एवं सांस्कृतिक को बचाने के लिए महिला पुरुष सहित युवा वर्ग की आवश्यकता है. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, बांसती गागराई, जिप कालीचरण बानरा, अर्जुन गोप, संजय प्रधान, ललन तिवारी, अर्जुन गोप, साधु चरण हेम्ब्रम, आदि उपस्थित थे.