खरसावां: गुरुवार को कला संस्कृतिक भवन में आदिवासी हो समाज महासभा की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में आगामी 9 अगस्त- 2024 को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी को लेकर अपना अधिकार संगठन एवं झारखंड आंदोलनकारी मंच के पदाधिकारीयो ने रणनीति बनाई गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि आदिवासी दिवस को संयुक्त संगठनों के तत्वाधान में मनाया जाएगा.

विज्ञापन
इसमें मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को को सम्मानित किया भी जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से अपना अधिकार संगठन के अध्यक्ष महेश मिंज, महासभा के प्रखंड अध्यक्ष रामलाल हेंब्रम, बुधराम सोय, नागेन सोय, सुरज सोय, श्याम सोय, वीर सिंह सिजुई, सिद्धेश्वर कुदादा, रवि बाकिरा, लक्ष्मन सोय, सालेन सोय, रघु हांसदा, विष्णु बांकुरा आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन